The post राजनीति विज्ञान के मूल आधार (Foundation of Political Science) appeared first on Sahitya Bhawan Publications.
]]>पुस्तक का यह संस्करण राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा बी. ए. प्रथम वर्ष के लिए नवीन संशोधित पाठ्यक्रम को पूर्णतया दृष्टि में रखते हुए तैयार किया गया है तथा इस संस्करण में एक नया अध्याय नारीवाद सम्मिलित किया गया है। इस बात की पूरी चेष्टा की गई है कि पुस्तक विद्यार्थियों के लिए श्रेष्ठतम पुस्तक की स्थिति प्राप्त कर सके।
राजनीति विज्ञान के अध्ययन विषय का तीव्र गति से विकास हो रहा है और विषय में नवीन प्रवृत्तियां प्रवेश कर रही हैं, जिनका सामान्य परिचय राजनीति विज्ञान के प्रारम्भिक विद्यार्थियों को भी प्राप्त होना चाहिए। इस बात को दृष्टि में रखते हुए सभी अध्यायों में नवीन प्रवृत्तियों की यथास्थान स्पष्टता और आवश्यक विस्तार के साथ विवेचना की गई है। शासन के प्रकार, राजनीतिक दल, दबाव समूह और अन्य कुछ विषयों की विवेचना में देश-विदेश की नवीनतम् घटनाओं के उदाहरण देकर विषय को रोचक बनाने का प्रयास किया गया है। राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रश्न-पत्र के ढांचे को दृष्टि में रखते हुए अध्यायवार बहु-विकल्पीय एवं सीमित शब्द संख्या में उत्तर वाले प्रश्न उत्तर सहित दे दिए गए हैं।
राजनीति विज्ञान के मूल आधार Foundation of Political Science Book विषय-सूची
The post राजनीति विज्ञान के मूल आधार (Foundation of Political Science) appeared first on Sahitya Bhawan Publications.
]]>