मध्यकालीन भारत का इतिहास (1206 ई0 से 1739 ई. तक) (History of Medieval India) प्रस्तुत पुस्तक मध्य प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के बी.ए. इतिहास (व्दितीय वर्ष) हेतु नवीन नए शिक्षा निति, 202० के अन्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2022-23 से प्रभावी नए पाठ्यक्रमानुसार तैयार की गई है | इस बात का पूरा प्रयास किया गया है की पुस्तक विद्यार्थियों के लिए एक श्रेष्ठतम पुस्तक की स्थिति प्राप्त कर सके |
- पुस्तक में नवीन परीक्षा प्रणाली के अनुरूप दीर्घ उत्तरीय, लघु उत्तरीय एवं वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रश्नों का समावेश किया गया है।
- नए पाठ्यक्रम में हुए परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए पुस्तक में अनेक परिवर्तन इस संस्करण में किए गए हैं। उदाहरणार्थ, पुस्तक में मानचित्रों की संख्या को बढ़ाया गया है तथा नवीन सामग्री को भी स्थान-स्थान पर जोड़ा गया है।
Harsh –
Nice book